Majhi Ladki Bahin Yojana Approval List 2024 In Maharashtra Pdf Download

Whatsapp Channel

Majhi Ladki Bahin Yojana Approval List :- अगर आपने भी माझी लड़की बहिन योजना के अंतर्गत ऑनलाइन पंजीकरण कर दिया है तो आपको अब अपना स्टेटस चेक करना चाहिए। क्योकि अगर आपकी एप्लीकेशन का अप्रूवल मिल गया है तो आपको सरकर की तरफ से हर महीने ₹1500 रूपए की राशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी। क्योकि माझी लड़की बहिन योजना के अंतर्गत अप्रूवल होने वाली महिलाओ की लिस्ट ऑफिसियल पोर्टल पर जारी कर दी गई है।

अगर आपने भी माझी लड़की बहिन योजना के अंतर्गत आवेदन किया है और आप Majhi Ladki Bahin Yojana Approval List करना चाहती हो तो आपको हमारा आर्टिकल बड़े ध्यान से अंत तक पढ़ना होगा। क्योकि आज की इस पोस्ट में हाराष्ट्र सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं मांझी लाडकी बहिन योजना अप्रूवल लिस्ट चेक करने की सभी सम्पूर्ण जानकारी नीचे उपलब्ध कराई है।

image 113
Majhi Ladki Bahin Yojana Approval List

Majhi Ladki Bahin Yojana Approval List

माझी लड़की बहिन योजना का सुभारम्भं राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने तथा आत्म सम्मान जगाने के लिए शुरु की गई है। महाराष्ट्र सरकार के द्वारा इस योजना को शुरु करने का मुख्य उद्देश्य राज्य की गरीब महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है जिसके लिए सरकार द्वारा इस योजना के तहत राज्य की करोड़ों महिलाओं प्रतिमाह ₹1500 की राशि प्रदान की जाएगी।

BJP Membership ID Card

माझी लड़की बहिन योजना के अंतर्गत अब तक 1.2 करोड़ से भी अधिक महिलाओं के आवेदन फॉर्म भरे जा चुके है। इसके बाद आपके फॉर्म की जांच की जा रही है और सम्बंधित अधिकारियो द्वारा आपके फॉर्म की जांच की जाएगी और पात्र महिलाओ के फॉर्म का अप्रूवल दिया जायेगा। माझी लड़की बहिन योजना के अंतर्गत सभी पात्र महिलाओ का नाम अप्रूवल लिस्ट में शामिल किया जा रहा है। अप्रूवल लिस्ट में जिन भी महिलाओं का नाम शामिल होगा सरकार द्वारा उन्हें हर महीने ₹1500 की सहायता राशि दी जाएगी।

Majhi Ladki Bahin Yojana Approval List Overview

आर्टिकल का नामMajhi Ladki Bahin Yojana Approval List
योजनामांझी लाडकी बहिन योजना
किसने शुरू कियामहाराष्ट्र सरकार के द्वारा
लाभार्थीराज्य की गरीब महिलाएं
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
अप्रूवल लिस्ट चेक करने का तरीकाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटladakibahin.maharashtra.gov.in

Majhi Ladki Bahin Yojana Approval List Benefits

  • मांझी लाडकी बहिन योजना के अप्रूवल लिस्ट अगर आपका नाम शामिल होता है तो आपको प्रतिमाह ₹1500 की राशि प्रदान की जाएगी।
  • इस अप्रूवल लिस्ट में केवल उन महिलाओ का नाम शामिल होगा जो माझी लड़की बहिन योजना के लिए पात्र है।
  • इस राशि की प्राप्त कर महिला अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा कर सकेंगी।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त कर महिलाओ को दुसरो पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

अयोग्यता

  • आवेदनकर्ता के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से अधिक है तो उसे योजना के तहत चयनित नहीं किया जाएगा।
  • आवेदनकर्ता के परिवार का कोई भी सदस्य आयकरदाता नहीं होना चाहिए।
  • अगर आवेदक के परिवार के सदस्य किसी सरकारी विभाग उपक्रम, बोर्ड, भारत सरकार या राज्य के स्थानीय निकाय में नियमित/स्थायी कर्मचारी रूप में कार्यक्रत है या सेवानिवृत्ति के बाद ड्राइंग पर्सन हैं तो उन्हें योजना के तहत चयनित नहीं किया जाएगा।

Majhi Ladki Bahin Yojana Approval List Check कैसे करें

यदि आप माझी लड़की बहिन योजना अप्रूवल लिस्ट देखना चाहती हो तो आप अप्रूवल लिस्ट ऑनलाइन चेक कर सकती हो। इस लिस्ट में अपना नाम आप 2 तरीको से कर सकती हो। पहला आप Naari Shakti Doot App के माध्यम से अभी अप्रूवल लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकती हो।

इसके अलावा आप दूसरे तरीको से सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट ladakibahin.maharashtra.gov.in पोर्टल पर जाकर अप्रूवल लिस्ट चेक कर सकती हो।

Majhi Ladki Bahin Yojana Approval List Check By Official Website @ladakibahin.maharashtra.gov.in

  • मांझी लाडकी बहिन योजना अप्रूवल लिस्ट चेक करने हेतु आवेदक महिला को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको अब अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से लॉगिन करना होगा।
  • आपको लॉगिन करने के बाद अब योजना के सेक्शन में Majhi Ladki Bahin Yojana का चयन करना होगा।
  • आपके सामने अब Approval List खुल कर आ जाएगी जिसमे आपको क्लिक करना होगा।
  • आप अब सर्च के बटन पर क्लिक करेंगे।
  • अब आपके सामने इस योजना की अप्रूवल लिस्ट खुलकर आ जाएगी जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकती हैं।

Majhi Ladki Bahin Yojana Approval List Check By Nari Shakti Doot App

  • Nari Shakti Doot App से Approval List चेक करना हेतु आपको अपने मोबाइल फ़ोन में एप्लीकेशन फॉर्म को इनस्टॉल करना होगा।
  • आपको अब इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से लॉगिन करना होगा।
  • एप्लीकेशन में लोगिन करने के पश्चात आपको योजनाओं के सेशन में Majhi Ladki Bahin Yojana का चयन करना है।
  • आपके सामने अब अप्रूवल लिस्ट का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इसपर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने इस योजना की अप्रूवल लिस्ट खुलकर आ जाएगी जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकती हैं।

माझी लड़की बहिन योजना सूची 2024 में लाभार्थी का नाम ऑफलाइन देखने के चरण

  • आपको सबसे पहले अपने नजदीकी ग्राम पंचायत या सेतु सुविधा केंद्र पर जाना चाहिए।
  • इसके पश्चात आपको अब सम्बंधित अधिकारी के पास जाना होगा और जांच लें कि आवेदन पत्र स्वीकृत हुआ है या नहीं।
  • यदि आपका फॉर्म स्वीकृत हो गया है तो आधिकारिक को अपना आधार नंबर रेफ़्रेन्स नंबर बताये।
  • फिर संबंधित अधिकारी आपको बताएगा कि आपका नाम सूची में है या नहीं।
  • इस प्रकार आवेदक ऑफलाइन माध्यमों से अपना नाम सूची में देख सकते हैं।

Majhi Ladki Bahin Yojana List Municipal Corporation Wise 2024

Municipal CorporationMunicipal Corporation
Brihanmumbai Municipal CorporationAurangabad Municipal Corporation
Pune Municipal CorporationKalyan-Dombivali Municipal Corporation
Nagpur Municipal CorporationAmravati Municipal Corporation
Solapur Municipal CorporationNavi Mumbai Municipal Corporation
Kolhapur Municipal CorporationNanded-Waghala Municipal Corporation
Thane Municipal CorporationUlhas Nagar Municipal Corporation
Pimpri-Chinchwad Municipal CorporationSangli-Miraj-Kupwada Municipal Corporation
Nashik Municipal CorporationMalegaon Municipal Corporation
Akola Municipal CorporationBhiwandi-Nizampur Municipal Corporation
Bhayander Municipal CorporationAhmednagar Municipal Corporation
Dhule Municipal CorporationJalgaon Municipal Corporation
Vasai-Virar Municipal CorporationParbhani Municipal Corporation
Chandrapur Municipal CorporationLatur Municipal Corporation
Panvel Municipal CorporationIchalkaranji Municipal Corporation
Jalna Municipal Corporation 

FAQS

What is Ladki Bahin Yojana Maharashtra?

 Ladki Bahin Scheme 2024 has been launched to provide free education for girls, and schemes for the unemployed were announced in this budget.

Has the approval list of beneficiaries of the scheme been launched?
People whose names are on the Ladki Bahin Yojana Approved List will be the only ones eligible for financial help.

How can we check the Ladki Bahin Yojana Approved list?
Visit the official website to see if your name is included in the list of recipients.

Leave a Comment