MP CM Kisan Kalyan Yojana 1st Installment Status Check By Aadhaar Card at saara.mp.gov.in

Ladli Behna Yojana 14th Installment Beneficiary List 6
Whatsapp Channel

MP CM Kisan Kalyan Yojana 1st Installment Status :- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्य के किसानो के लिए एमपी सीएम किसान कल्याण योजना की पहली की स्थिति जांच की प्रक्रिया को शुरु कर दिया गया है। इस योजना के तहत हर साल किसानो को 6000 रूपए की राशि तीन सामान किस्तो में प्रदान की जाएगी। जिसके साथ उन्हें Rs.4000 की अतिरिकत वित्तिय सहायता भी प्रदान की जाएगी। इस प्रकार से राज्य सरकार के द्वारा राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के किसानो दस रूपए प्रदान किये जायेंगे। राज्य के जिन किसानो को अपनी पहली क़िस्त का इंतज़ार है तो वह अब अपने आवेदन की स्थिति देख सकते है और यह देख सकते है की उन्हें किस्त की राशि प्राप्त होई है या नहीं। मध्य प्रदेश के जिन किसानो को अभी तक सहायता राशि नहीं प्राप्त होई है तो उन्हें saara.mp.gov.in पर जाकर योजना की लाभार्थी स्थिति की जांच कर सकते है।

MP CM Kisan Kalyan Yojana 1st Installment Status

मध्य प्रदेश ने एक नई पहल की शुरुआत की है जिसका नाम MP CM Kisan Kalyan Yojana Status Check 2024 है जिसे स्मार्ट एप्लिकेशन फॉर रेवेन्यू एडमिनिस्ट्रेशन (SAARA) द्वारा शुरु किया गया है। इस योजना का दूसरा नाम एमपी सीएम किसान सम्मान निधि योजना है। इस योजना के माध्यम से सभी 18 वर्ष से अधिक उम्र के किसानों को लाभ प्रदान किया जायेगा। राज्य के जिन किसानो ने इस योजना के तहत वित्तिय सहायता प्राप्त करने के लिए आवेदन फॉर्म जमा किया है तो उन्हें बताया जाता है की अब पहली किस्त की राशि का विवरण आज से शुरु होने जा रहा है। मध्य प्रदेश के किसान एमपी सीएम किसान कल्याण योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने आधार नंबर / PM किसान आईडी / बैंक खाता नंबर की सहायता से MP CM Kisan Kalyan Yojana 1st Installment Status Check 2024 की जांच कर पाएंगे।

New Update Of saara.mp.gov.in CM Kisan Kalyan Yojana Beneficiary Status 2024

Name Of PostMP CM Kisan Kalyan Yojana Status Check 2024
Started ByGovernment Of Madhya Pradesh
With the support ofSmart Application for Revenue Administration (SAARA)
1st Installment Release Date05 July 2024
Amount Of 1st KistRs.2000
Started ForFor the farmers of economically weaker sections of the state.
Main GoalProvide financial assistance to farmers
Article CategoryStatus
Yojana Total AmountRs.10000 Per Year
Official Websitehttps://saara.mp.gov.in/

Steps To Check MP CM Kisan Kalyan Yojana Status 2024

Step 1 : आवेदक किसान को सबसे पहले स्मार्ट एप्लिकेशन फॉर रेवेन्यू एडमिनिस्ट्रेशन (SAARA) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।

image 32

Step 2 : इस होम पेज पर आपको अब नीचे दिए गए सीएम किसान कल्याण योजना लाभार्थी स्थिति विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Step 3 : आपको अब अगले पेज पर दिए गए बॉक्स में अपना आधार नंबर या बैंक खाता नंबर या पीएम किसान आईडी भरें। बॉक्स के दाईं ओर सर्च बटन पर क्लिक करें।

Step 4 : इसके बाद आपकी लाभार्थी स्थिति स्क्रीन पर आ जाएगी.

Check Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana MP Beneficiary Status at mpkrishi.mp.gov.in

Step 1 : आवेदनकर्ता को सबसे पहले किसान कल्याण और कृषि विकास विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

Step 2 : इसके बाद होमपेज पर दिए गए एमपी सीएम किसान कल्याण योजना स्टेटस बटन पर क्लिक करें।
अब अपना जिला, ब्लॉक, गांव आदि चयन करना होगा।

Step 3 : आपको अब अपना आधार नंबर या पीएम किसान आईडी दिए गए स्थान पर ध्यानपूर्वक भरें

Step 4 : फॉर्म के नीचे प्रदर्शित स्थिति देखें बटन पर क्लिक करें।

Step 5 : इस प्रक्रिया का पालन करके किसान आसानी से अपने आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते हैं

CM kisan Kalyan Yojana MP Related FAQ

किसान किसान कल्याण योजना किस राज्य की योजना का है?

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना मध्य प्रदेश राज्य की योजना है। जिसके अंतर्गत किसानों को हर वर्ष ₹6000 की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है।

सीएम किसान कल्याण योजना एमपी के तहत कितनी राशि मिलती है?

इस योजना के अंतर्गत हर साल किसानों को ₹6000 की आर्थिक सहायता राशि उनके बैंक खाते में राज्य सरकार के द्वारा ट्रांसफर की जाती है


Leave a Comment