Namo Shetkari Yojana 4th Installment Beneficiary Status & Beneficiary List 2024

Whatsapp Channel

Namo Shetkari Yojana 4th Installment Beneficiary Status :- महाराष्ट्र सरकार के द्वारा राज्य के किसानो को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना का संचालन किया है। इस योजना के तहत किसानो हर साल 6000 बर्ष की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है।

यदि आप भी नमो शेतकारी योजना चौथी किस्त का इंतज़ार कर रहे हो तो अब आपका इंतज़ार खत्म हुआ है क्योकि नमो शेतकारी योजना की चौथी किस्त लाभार्थी स्थिति की जांच के लिए सीधा लिंक आज सभी किसानों के लिए जारी कर दिया गया है। महाराष्ट्र सरकार के कृषि विभाग ने किस्त तिथि को लेकर बड़ा ऐलान किया है. क्या आपको इस किस्त की रकम मिलेगी? या नहीं

तीन किस्तों का लाभ देने के बाद अब चौथी किस्त की राशि किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर करने के लिए आवेदन की स्थिति ऑनलाइन जांचने की सुविधा प्रदान की गई है। राज्य के उन सभी किसानो के लिए जो योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र है तो उन्हें how to check your Namo Shetkari Yojana status, beneficiary list से संबंधित पूरी जानकारी नीचे दिए गए लेख में प्रदान की गई है।

image 143
Namo Shetkari Yojana 4th installment

Namo Shetkari Yojana 4th Installment Beneficiary Status Check 2024

महाराष्ट्र सरकार के द्वारा राज्य के सभी किसानो के लिए एक लाभकारी अधिसूचना प्रकाशित की गई है कि Namo Shetkari Yojana 4th Installment Beneficiary Status Check 2024 की सुविधा शुरू करने का निर्णय लिया गया है। राज्य के जो पात्र किसान चौथी किस्त की 2000 रुपये की राशि सीधा प्राप्त करना चाहते है तो अब उन सभी किसानो को अब अपने बैंक खाते में किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसलिए लाभार्थी स्थिति की जांच करने की सेवा ऑनलाइन शुरू कर दी गई है। इस योजना के अंतर्गत किसानों की आर्थिक कमजोरी, आर्थिक समस्या, फसल संबंधी समस्या, आजीविका संबंधी समस्या आदि समस्य को दूर करने के लिए सहयता प्रदान की जाएगी।

New Update Of Namo Shetkari Yojana 4th Installment Status

Name Of YojanaNamo Shetkari Yojana 4th Installment Beneficiary Status Check 2024
Launched ByGovernment Of Maharashtra
Who is an eligible farmer?Small and marginal farmers of the state
4th Installment Release Date25 June 2024 (Expected)
Amount Of InstallmentRs.2000
Yojana AmountRs.6000 Per Year
Article CategoryStatus
Main GoalProviding financial assistance to farmers
Status Check FacilityAvailable
Official Websitehttps://nsmny.mahait.org/

Maharashtra Ladli Behna Yojana Status

नमो शेतकरी योजना के लिए पात्रता (योग्यता)

  • नमो शेतकरी योजना का लाभ माहराष्ट्र के निवासियों को दिया जायेगा।
  • केवल महाराष्ट्र किसान भाइयों को ही नमो शेतकरी योजना का लाभ दिया जायेगा।
  • किसानों के पास पर्याप्त कृषि भूमि होनी चाहिए।
  • किसानों के पास खुद का बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है।
  • बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

नमो शेतकरी योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड (मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए)
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • मतदाता पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • भूमि के दस्तावेज
  • पासवर्ड साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • पीएम किसान पंजीकरण संख्या इत्यादि।

Steps To Check Namo Shetkari Yojana 4th Installment Beneficiary Status 2024

Step 1 : आवेदक किसान को सबसे पहले महाराष्ट्र सरकार कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट यानी https://nsmny.mahait.org/Beneficiary_Status/Beneficiary पर जाना जाना होगा। आपके सामने अब वेबसाइट का होम पेज खुक जायेगा।

image 69
Namo Shetkari Yojana

Step 2 : इस होम पेज पर आपको अब Beneficiary status का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें |

Step 3 : आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा इस पेज पर आपको अब रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर दिए गए बॉक्स में भरना होगा। दिए गए कैप्चा कोड को ध्यानपूर्वक दर्ज करें।

Step 4: फॉर्म के नीचे प्रदर्शित गेट ओटीपी बटन पर क्लिक करें।

Step 5 : अब आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा उसे दर्ज करे अंत में आपको सबमिट बटन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।

Step 6 : इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपना स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं।

नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना 4वीं किस्त तिथि कैसे चेक करें

image 144
Namo Shetkari
  • इसके बाद आपके सामने अब वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको लॉगिन पेज खुलकर आएगा जिसमे आपको यूजर नेम, पासवर्ड व कैप्चा कोड दर्ज करना है।
  • इतना करने के बाद आपको Login के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमे आपको Namo Shetkari Yojana 4th Installment Date का विकल्प दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है।
  • आप जैसे ही क्लिक करेंगे आपके नया पेज खुल जायेगा जिसमे आप योजना के तहत अब तक प्राप्त सभी किस्त का जानकारी एंव नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना चौथी किस्त की तिथि देख सके है और जान सकते है कि आपको Namo Shetkari Yojana 4th Installment कब प्राप्त होगी।

Leave a Comment